कोसला में किया गया पीडीएस गोदाम भवन का भूमिपूजन
(पंकज कुर्रे)
पामगढ़ । माता कौसल्या के जन्मभूमि कोसला धाम में आज शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिवस पर जनपद अध्यक्ष रंजना मानेश जांगड़े के कर-कमलों से पी डी एस गोदाम भवन का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।

उक्त कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष रूपचंद साहू जी, जनपद सदस्य शांता दीनदयाल साहू, ब्यास वर्मा पूर्व मण्डलों अध्यक्ष पामगढ़, मंडल उपाध्यक्ष सुभाष पटेल, ग्राम पंचायत कोसला सरपंच राजकुमार नारंगे, सचिव देवी प्रसाद कौशिक, उप सरपंच योगेश कुमार साहू, फिरत कुर्मी, गौरव तिवारी, नीमा संतोष तिवारी, भगवती साहू, प्यारे लाल साहू, चौथ राम बघेल, कमलेश कश्यप, रमेश कुमार कश्यप एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।



