कोलकाता विज्ञान अनुसंधान यात्रा के लिए निधि का हुआ चयन
(मानस साहू)
कसडोल। पीएमश्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम गुरु घासीदास हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा निधि साहू को बड़ी सफलता मिला है। प्राचार्य संतोष कुमार वर्मा ने इस सफलता के लिए खुशी जाहिर करते हुए बताया कि हाल ही में डाइट रायपुर की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान अनुसंधान यात्रा क्विज में स्कूल की छात्रा निधि साहू ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें कोलकाता विज्ञान अनुसंधान यात्रा के लिए निधि साहू 12वीं का चयन हुआ है। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कसडोल की छात्रा निधि साहू ने विज्ञान के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पीएम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम गुरु घासीदास हायर सेकेंडरी स्कूल कसडोल की इस प्रतिभाशाली छात्रा का चयन राज्य स्तरीय विज्ञान अनुसंधान यात्रा के लिए हुआ है। इस यात्रा का आयोजन राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर द्वारा किया जा रहा है। निधि साहू 13 सितंबर से 18 सितंबर 2025 तक कोलकाता में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान अनुसंधान यात्रा शैक्षणिक दौरे में भाग लेंगी, जहां उन्हें एमपी बिरला प्लेनेटरियम, विज्ञान केंद्र, अनुसन्धान केंद्र और बिरला म्यूज़ियम जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों का भ्रमण कराया जाएगा।यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण ,नवाचार और शोध प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। 
विद्यालय के प्राचार्य ने निधि साहू की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए बताया कि वह एक होनहार और वैज्ञानिक सोच वाली छात्रा है जिसने दसवीं बोर्ड में मेरिट में पूरे छत्तीसगढ़ में पांचवां स्थान प्राप्त किया था,साथ ही जिले में व विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। उन्होंने यह भी कहा कि यह सफलता केवल निधि की नहीं बल्कि विद्यालय के विज्ञान समूह के शिक्षकों के साथ सभी शिक्षकों के समर्पित प्रयासों का ही परिणाम है।ऐसे नवाचार स्टूडेंट्स को विज्ञान की किताबों से बाहर निकलकर प्रयोगात्मक सीखने का मौका दे रहे हैं। निधि जैसी प्रतिभाओं को सही प्लेटफॉर्म मिलने से प्रदेश और भारत का नाम विज्ञान के क्षेत्र में रोशन होगा।शासन प्रशासन ऐसे ही मेहनती और प्रतिभाशाली बच्चों को पंख देने विज्ञान यात्रा जैसी पहल कर रहा है।
निधि साहू के माता पिता ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय के सकारात्मक वातावरण और प्राचार्य संतोष कुमार वर्मा के नेतृत्व व शिक्षकों को इसका श्रेय दिया।उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह विज्ञान अनुसंधान यात्रा निधि के भविष्य को नई दिशा प्रदान करेगी।वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ,विकासखंड शिक्षा अधिकारी,विद्यालय के सभी शिक्षक, छात्र छात्राएं, स्थानीय गणमान्य नागरिकगण भी इस सफलता पर गौरवान्वित हैं। सभी ने शुभकामनाएं दी।



