महाविद्यालय एवं छ. ग. ज्ञान ज्योति में एन एस एस स्थापना दिवस का आयोजन
(पंकज कुर्रे )
पामगढ़ । संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय पामगढ़ एवं छ.ग. ज्ञान ज्योति उच्च .माध्य. विद्यालय पामगढ़ में 24 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई पामगढ़ के तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस का आयोजन प्रेरणादायी तरीके से किया गया। इस अवसर पर स्वयं सेवकों ने लक्ष्य गीत, सद्भावना गीत एवं एन एस एस दिवस के अनुभव के साथ अपना आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि के साथ हुई। सम्माननीय संस्था संचालक/संस्थापक श्रीमति शकुंतला डॉ. राजाराम बनर्जी, व संस्था सचिव श्रीमती उषा दिव्य, कोषाध्यक्ष श्रीमती नमिता जीत राय मैम, के छत्र छाया में कार्यक्रम आयोजित हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि संचालक के जे राय सर महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य श्री सुरेन्द्र भार्गव सर, सी.जी. ज्ञान ज्योति उच्च. विद्यालय प्राचार्य श्री डी. के. सुमन सर, महाविद्यालय NSS कार्यक्रम अधिकारी श्री विक्रांत सर , विद्यालय कार्यक्रम अधिकारी फ़नीराम जांगड़े सर साथ ही महाविद्यालय एवं विद्यालय के सम्माननीय सहायक प्राध्यापक एवं शिक्षक गढ़ मंचासीन रहे। स्वयं सेवकों ने समाज निर्माण को जीवन निर्माण का आधार बताते हुए अपनी भूमिका प्रस्तुत किए।

अपने उद्बोधन में राय सर ने कहा कि “ विद्यार्थियों का व्यक्तित्व विकास व समाज का विकास दोनों ही बेहतर भविष्य के लिए आवश्यक है साथ ही NSS दिवस के अपने अनुभव को साझा किया। सुरेन्द्र भार्गव ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को NSS कैसे राष्ट्र निर्माण में सहायक है तथा हमे ” मैं नहीं बल्कि आप” कीभीभावना से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। शडी. के. सुमन सर ने अपने उद्बोधन में वसुधैव कुटुंबकम की भावना को बताया। साथ ही शीतल तेंदुलकर , प्रीति कुमारी , लक्ष्मी,पल्लवी , दीपक खूंटे , प्राची आदि समस्त विद्यार्थियों ने कार्यक्रम की गरिमा को आगे बढ़ाया । सभी विद्यार्थियों ने एनएसएस के स्वयंसेवकों के रूप में गौरवान्वित महसूस किया। इस तरह से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के साथ समाज निर्माण करने वाला एक सफल कार्यक्रम का आयोजन हुआ।



