बारिश से बिगड़े हालात…इस गांव में शव पार कराने करना पड़ा यह काम…देखें वीडियो
(देवेश साहू)
बलौदाबाजार: जिले में बीते दिन हुई बारिश ने जगह जगह जल भराव की स्थिति पैदा हो गई है। बारिश से बिगड़े हालातों के बीच मार्मिक तस्वीर सामने आई है जिसमें शव को नाले से पार कराने टायर ट्यूब का सहारा लेना पड़ रहा है।
मामला जिले के पलारी विकासखंड अंतर्गत आने वाले गांव छेरकाडीह का है जहां नाले में पानी का तेज बहाव होने से एक महिला का शव घंटों तक फंसा रहा। मृतका टिकेश्वरी निषाद की गांव में मौत हुई थी, लेकिन बाढ़ग्रस्त नाले की वजह से शव को ससुराल भवरगढ़ ले जाना संभव नहीं हो पा रहा था। काफी मशक्कत और इंतजार के बाद ग्रामीणों ने खुद पहल करते हुए टायर-ट्यूब के सहारे शव को नाले के पार कराया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे। ग्रामीणों का कहना है कि हर साल बाढ़ आने पर छेरकाडीह नाले के कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शव यात्रा से लेकर आम आवाजाही तक की स्थिति बिगड़ जाती है, लेकिन अब तक स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है।
लंबे समय से पुल की कर रहे मांग
छेरकाडीह गांव के बीचों एक नाला जिसको वजह से बारिश के दिनों में गांव को दो भागो में बंट जाता है जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बच्चों को स्कूल, ग्रामीणों को अस्पताल,राशन लेने जाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। उन्होंने अपनी समस्याओं उच्च अधिकारियों और क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों को भी अवगत कराया है लेकिन अभी तक पुल नहीं बन पाया है।

