सिल्ली में महिला कमांडो और ग्रामीणों ने मिलकर गांव में अवैध शराब बेचने वाले 3 लोगों को पकड़कर पुलिस को सौंपा, पुलिस ने तीनों के कब्जे से अवैध महुआ शराब किया जप्त 

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़ । ग्राम पंचायत सिल्ली में महिला कमांडो और ग्रामीणों के द्वारा गांव में अवैध शराब पर लगाम लगाने के लिए पखवाड़े भर से मुनादी गांव में कराया जा रहा था और अवैध शराब बेचने वालों को हिदायत दी जा रही थी। उसके बावजूद भी गांव में शराब बेचने वाले अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे। रविवार को फिर महिला कमांडो और ग्रामीण भारी संख्या में गांव में निकले थे इसी दौरान सूचना मिला कि गांव के भाटापारा में धनंजय पटेल पिता अंजोर पटेल उम्र 25 वर्ष और भास्कर गढ़ेवाल पिता दूजेराम उम्र 36 वर्ष दोनों अवैध महुआ शराब बेच रहे थे जिसे टीम ने पकड़ लिया।

मामले की जानकारी सरपंच ने मुलमुला पुलिस को दी इसके बाद मुलमुला पुलिस अपने टीम के साथ गांव पहुंची और महिला टीम के समक्ष एक आरोपी के कब्जे से 8 लीटर और दूसरे आरोपी के कब्जे से एक लीटर महुआ शराब जप्त किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी धनंजय के खिलाफ आबकारी एक्ट 2 की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा जाएगा वही भास्कर के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

 

आगे पुलिस ने बताया की बीते शनिवार को भी महिला कमांडो ने गांव के ही राजेश कुमार कश्यप पिता प्रहलाद कश्यप उम्र 28 वर्ष को पकड़ा था। जिसके कब्जे से 4:30 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त किया गया था जिसके खिलाफ भी आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई है।

 

गांव में बड़ी संख्या में अवैध शराब की होती है बिक्री 

 

गांव के सरपंच व महिला कमांडो ने अवैध शराब बेचने वाले को साफ कहा है कि अवैध शराब बेचना बंद करें नहीं तो उनके खिलाफ भी पकड़ कर आगे इस तरह की कार्रवाई की जाएगी।

इन्हें भी पढ़े