फिल्टर प्लांट से इंटेकवेल महानदी तक का नपा अध्यक्ष नागेश्वर साहू और पार्षदों ने किया भूमिपूजन

(मानस साहू)


कसडोल। नगर से जुड़े ग्राम डोंगरीडीह में ओ.पी.व्ही.सी. पाइप लाइन कार्य ( 3500 मीटर तक ) फिल्टर प्लांट से इंटेकवेल महानदी तक का नगर पंचायत अध्यक्ष नागेश्वर साहू एवं उपस्थित पार्षद द्वारा भूमिपूजन का कार्य किया गया। 

उल्लेखनीय है कि कसडोल नगर में पर्याप्त मात्रा में पेयजल एवं निरंतर जलआपूर्ति के लिए नगर अध्यक्ष हमेशा से प्रयासरत थे जिसके निराकरण के लिए आज 15वें वित्त आयोग मद से 76.12 लाख की राशि स्वीकृत हुई जिससे ग्राम डोंगरीडीह फिल्टर प्लांट से लेकर कसडोल तक 3.5 KM (3500 मीटर) का ओ.पी.व्ही.सी.पाईप लाईन बिछाने कार्य आरंभ किया गया। उक्त भूमिपूजन का कार्यक्रम नगर अध्यक्ष नागेश्वर साहू के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ।

आज के इस भूमिपूजन कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष नागेश्वर साहू , सभापति अजय साहू , पार्षदगण संतोष भारती, नीरज साहू, नगर पंचायत उपअभियंता आशीष अग्रवाल, नगर पंचायत कर्मचारी डागेश्वर पटेल, लक्ष्मीनारायण पाटले, राजेश साहू एवं निर्माण एजेंसी के ठेकेदार एवं सहायक उपस्थित रहे।