भव्य झांकियो के साथ दुर्गा प्रतिमा का हुआ विसर्जन, आकर्षक रही झांकिया, नगर के इस समिति को मिला प्रथम पुरस्कार

(मानस साहू)

कसडोल। नगर के प्रसिद्ध दुर्गा विसर्जन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य झाकियों, बाजे गाजे के साथ हर्षोल्लास से किया गया। वही नगर पंचायत द्वारा आयोजित झांकी प्रतियोगिता में पारस नगर सेक्टर 2 ने इस वर्ष भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
नगर के दुर्गा प्रतिमा विसर्जन काफी प्रसिद्ध है यहां झांकी देखने नगर एवं आस पास गांवों के अलावा अन्य जिलों से भी श्रद्धालु जन झांकी देखने बड़ी संख्या में पहुंचते हैं जिसके कारण नगर में विशेष कर गौरव पथ से लेकर बलार रोड काफी भीड़ हो जाने से जम हो जाता है इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस व्यवस्था की जाती है। इस वर्ष दुर्गा प्रतिमा के साथ झाकियां भी काफी ज्यादा होने के कारण करीब दो किमी तक दर्शकों की भीड़ लगी रही । इस बीच बलार रोड में नगर पंचायत की ओर से झांकी प्रतियोगिता के लिए निर्णायक समिति के सामने झाकियों का प्रदर्शन किया जाता है जिसके बाद निर्णायकों द्वारा अंक के आधार पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम सहित सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाता है। इस वर्ष इस प्रतियोगिता में 17 दुर्गा समिति ने भाग लिया था जिसमें प्रथम पुरस्कार एकता नव दुर्गा उत्सव समिति पारस नगर सेक्टर 2 को 31000/ नगर पंचायत के द्वारा, द्वितीय मां भवानी दुर्गा समिति राम सागर पारा को 21000/-पुलिस विभाग से तृतीय मां कर्मा दुर्गा समिति हड़हापारा को 15000/-पी डब्ल्यू डी विभाग से,चतुर्थ दुर्गा समिति दुर्गा चौक को 10000/कमलेश साहू से एवं पंचम पुरस्कार मां अम्बे दुर्गा समिति रावत पारा व दुर्गा समिति बजरंग चौक को तीन तीन हजार रुपए गिरजा साय द्वारा दिया गया। शेष ग्यारह समिति को एक एक हजार रुपए सांत्वना पुरस्कार प्रदीप मिश्रा द्वारा दिया गया ।दुर्गा प्रतिमा विसर्जन प्रतियोगिता के इस कार्यक्रम में नगर के 17समितियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और समिति वाले अपने झांकी का प्रदर्शन बाजे गाजे के साथ बस्तर नृत्य, कर्मा नृत्य,रावत नाचा,सुवा नृत्य, जस गीत,गरबा,डीजे डांस आदि की प्रस्तुति के साथ ही आपरेशन सिंदूर ,विधिक साक्षरता,महाकाल का दर्शन,एक पेड़ मां के नाम,अयोध्या के श्रीराम लला दर्शन की झांकी दिखाए जिसकीभूरी भूरी प्रशंसा दर्शकों द्वारा की गई ।
उक्त विसर्जन कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष नागेश्वर साहू,उपाध्यक्ष सुदीप मानिकपुरी, भरत दास मानिकपुरी प्रदेश अध्यक्ष मानिकपुरी समाज, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीलू चंदन साहू, पूर्व उपाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा,पार्षद गण भानु प्रताप साहू, अजय साहू,संजय साहू,पुनेश्वर मिश्रा, रामा धीवर,दिलहरन जायसवाल, गोटी लाल साहू ,निर्मला साहू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

इन्हें भी पढ़े