कांशीराम साहब के 19 वी परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर उनके जीवन दर्शन पर विचार संगोष्ठी जांजगीर में कल

(पंकज कुर्रे )
पामगढ़। बहुजन समाज पार्टी बिलासपुर जोन इकाई के तत्वाधान मे बामसेफ डीएस 4 व बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब जी के 19 वी परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर उनके जीवन दर्शन पर विचार संगोष्ठी कार्यक्रम दिनांक 09/अक्टूबर/2025 दिन गुरूवार समय 11 बजे से स्थान शारदा मंगलमय कचहरी चौक जाँजगीर मे रखा गया है ।
जिसकी मुख्य अतिथि श्रीमती इन्दू बंजारे पुर्व विधायक व प्रदेश महासचिव बहुजन समाज पार्टी छत्तीसगढ़ होगे। बसपा के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व आम जनमानस से अधिक से अधिक संख्या मे पहुंचकर बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब को श्रद्धा-सुमन अर्पित कर कार्यक्रम को तन मन धन से सहयोग कर सफल बनाने की अपील प्रदेश महासचिव राधेश्याम सूर्यवंशी ने की है।