मुंगेली से सतनाम संदेश यात्रा पामगढ़ पहुँची, समाज के लोगो ने किया भव्य स्वागत, जय सतनाम के नारा से गूंजा पामगढ़ 

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़ । छत्तीसगढ़ के मुंगेली से निकली सतनाम संदेश यात्रा सोमवार को सुबह 9 बजे पामगढ़ पहुंची। इस यात्रा में लगभग 150 यात्री शामिल हैं । जिसमें मुंगेली बेमेतरा बलौदाबाजार जांजगीर चांपा जो सतनाम संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से पैदल यात्रा कर रहे हैं। पामगढ़ पहुँचने पर समाज के लोगों ने सतनाम भवन के पास यात्रियों का स्वागत करते हुए स्वल्पाहार की व्यवस्था की। सतनामी समाज पामगढ़ के बुद्धिजीवी साथियों, अधिकारी-कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों ने सफेद वस्त्र धारण कर यात्रा में शामिल होकर श्रद्धा एवं सहयोग का परिचय दिया।

 

इस अवसर पर सतनामी सूर्यवंशी समाज पामगढ़, प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज नवागढ़, एवं भारतीय बहुजन कल्याण संघ शिवरीनारायण के संयुक्त तत्वावधान में समाज के सदस्यों ने तन-मन-धन से सहयोग किया। यात्रा का रात्रि विश्राम शिवरीनारायण सतनाम धर्मशाला में रखा गया है, जहाँ रात्रि भोजन के बाद भजन और सत्संग का आयोजन किया गया है। यात्रियों और समाज के आगंतुकों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था किया गया था। आयोजकों ने समाज के सभी साथियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में दोनों स्थानों पर पहुँचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं और सतनाम संदेश को आगे बढ़ाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इसके पूर्व रविवार को सतनाम संदेश यात्रा यात्रा मुलमुला पहुंची जहां समाज के लोगों ने स्वागत किया और वहां पर रात्रि विश्राम किया।

 

इस दौरान नगर पंचायत पामगढ़ अध्यक्ष गौरी छोटू जांगड़े, नप उपाध्यक्ष सिद्धार्थ कमल खूंटे, विभीषण पात्रे, जे पी बघेल, डमरू मनहर, कृष्णा रात्रे, शशि प्रताप टांडे, संजय खांडे, मुकेश रात्रे, सुभाष ओग्रे, रामखिलवान दिनकर, किरन कठौतिया, अशोक दिवाकर, नरेंद्र भास्कर सहित सतनामी/सूर्यवंशी समाज पामगढ़ के सामाजिकजन सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे। इस दौरान पूरे यात्रा तक एसडीओपी प्रदीप सोरी पामगढ़ थाना प्रभारी मनोहर सिन्हा अपने टीम के साथ यातायात का मोर्चा संभाले हुए थे।

इन्हें भी पढ़े