कसडोल में 24अक्टूबर से संपूर्ण नेत्र सुरक्षा अभियान का होगा आयोजन

(मानस साहू)
कसडोल। छत्तीसगढ़ राज्य के प्रत्येक जिले के एक विकासखंड में 24 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2025 तक संपूर्ण नेत्र सुरक्षा अभियान का आयोजन किया जा रहा है । इसी तारतम्य में जिला बलौदाबाजार भाटापारा के विकासखंड कसडोल में यह आयोजन किया जा रहा है | जिसके तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बलौदाबाजार भाटापारा डॉ. राजेश कुमार अवस्थी के निर्देशानुसार खंड चिकित्सा अधिकारी विकासखंड कसडोल डॉक्टर रविशंकर अजगल्ले द्वारा विकासखंड के समस्त ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष एवं महिला,सुपरवाइजर एवं नेत्र सहायक अधिकारियों का बैठक दिनांक 16.10.2025 को रखा गया जिसमें सभी को इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जिम्मेदारियां दी गई । ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक द्वारा विकासखंड कसडोल के 8 सेक्टर 43 उप स्वास्थ्य केंद्रो के 239 गांव में घर-घर जाकर नेत्र संबंधी रोग से प्रभावित ग्रामीणों की सूची 23 अक्टूबर तक तैयार करने हेतु निर्देश दिया गया जिसका सत्यापन जिला के समस्त नेत्र सहायक अधिकारियों द्वारा विकासखंड के प्रत्येक गांव में जाकर 24 से 30 अक्टूबर तक किया जाएगा | इसके तहत दृष्टिहीनता का सर्वेक्षण,मोतियाबिंद पंजीयन ऑपरेशन, काला मोतिया का परीक्षण पंजीयन उपचार, नेत्रदान घोषणा पत्र भराया जाना, रेटिनोपैथी की जांच एवं उपचार, दृष्टि दोष का परीक्षण एवं उपचार,लो विजन, पुनर्वास, नेत्र स्वास्थ्य शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर कार्य किया जाना है इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कोई भी व्यक्ति दृष्टिहीन ना रहे इसलिए घर-घर से खोज कर नेत्र से प्रभावित व्यक्तियों को पहचानना, सूची तैयार करना,साथ ही उपचार करना है | इस अभियान के तहत नेत्र से संबंधित मिले मरीजो का उपचार जहाँ संभव हो गांव में,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में, जिला अस्पताल में, राज्य के अस्पताल में उपचार किया जायेगा| शिवशंकर साहू नेत्र सहायक अधिकारी कसडोल द्वारा ग्रामीणों से इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने और दृष्टि हीन होने से बचने हेतु अपील किया गया |