हाथी के हमले से मृत परिवार से विधायक संदीप साहू ने किया मुलाकात, 25 लाख और परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी देने की मांग

(हेमंत बघेल)
कसडोल। हाथी के हमले में मारे गए हरदी निवासी कनकु राम ठाकुर के घर आज कसडोल विधायक संदीप साहू पहुँचे और शोक संवेदना व्यक्त की। विधायक ने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि यह घटना बेहद दुखद है और प्रशासन एवं वन विभाग की लापरवाही स्पष्ट रूप से सामने आई है। विधायक साहू ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों से चर्चा के दौरान वन विभाग के अधिकारियों पर संवेदनहीनता और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि विभाग की लापरवाही से लगातार हाथियों का उत्पात बढ़ रहा है और आम जनता भय के साए में जीवन यापन कर रही है।
उन्होंने मृतक के परिवार को 25 लाख रुपये मुआवजा राशि और बच्चों को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। साथ ही, हाथियों की आवाजाही वाले क्षेत्रों में तत्काल सुरक्षा एवं राहत उपाय शुरू करने की भी बात कही।
ग्रामीणों ने भी विधायक के समक्ष अपनी समस्याएँ रखते हुए कहा कि हाथियों के आतंक से वे रोजाना भयभीत रहते हैं और वन विभाग की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।