कसडोल नगर में जान से मारने की धमकी देते हुए चाकू से प्राण घातक वार करने वाले 02 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
(रौनक साहू)
कसडोल। प्रार्थी सम्मेलाल जोशी निवासी हड़हापारा कसडोल द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 22.10.2025 की शाम 06:30 बजे अपने दोस्तों के साथ स्कूल के पीछे खाली जगह में बैठकर बिरयानी खा रहा था, तभी शराब के नशे में आरोपी घनश्याम निषाद द्वारा वहां पहुंच अश्लील गाली गलौच किया जाने लगा, जिससे परेशान होकर प्रार्थी अपने घर आ गया। कुछ देर बाद आरोपी संजू निषाद द्वारा प्रार्थी को अटल चौक के पास बुलाया गया, जिसमें प्रार्थी अपने मित्र यशवंत दास मानिकपुरी के साथ वहां गया, तो आरोपी घनश्याम निषाद एवं संजू निषाद द्वारा प्रार्थी को अश्लील गाली गलौज कर, जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किया तथा चाकू से प्राण घातक वार कर चोंट पहुंचाया गया।
कि रिपोर्ट पर थाना कसडोल में अपराध क्रमांक 649/2025 धारा 109,3(5) बीएनएस 25,27 आर्म्ड एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना कसडोल पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा प्रार्थी के साथ वाद विवाद करना एवं अश्लील गाली गलौज कर, जान से मारने की धमकी देते हुए प्रार्थी पर चाकू से प्राण घातक हमला करना स्वीकार किया गया। कि प्रकरण में दोनों आरोपियों को आज दिनांक 23.10.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
आरोपियों के नाम
1. घनश्याम निषाद उम्र 19 साल निवासी हड़हापारा वार्ड क्रमांक 07 कसडोल थाना कसडोल
2. संजू निषाद उम्र 20 साल निवासी हड़हापारा वार्ड क्रमांक 07 कसडोल थाना कसडोल