NH130B में भीषण सड़क हादसा: 6 घायल , 3 की हालत गंभीर..देखिए हादसे का सीसीटीवी फुटेज 

(देवेश साहू)

बलौदाबाजार। जिले में पलारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-130बी पर संडी बंगला के पास गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे दो मोटरसाइकिलों के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब मोटरसाइकिल सवार ट्रेलर को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था, तभी सामने से आ रही दूसरी बाइक से जोरदार टक्कर हो गई।


इस पूरे हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें टक्कर के बाद दोनों बाइक में सवार 6 लोग ट्रेलर की चपेट में आते दिख रहे हैं। टक्कर इतनी भीषण थी कि 6 लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

“समय से नहीं पहुंची एंबुलेंस”

स्थानीय लोगों ने घायलों के मदद के लिए तत्काल 112 व 108 को कॉल किया, लेकिन समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंची। इसके बाद ग्रामीणों ने पिकअप वाहन से घायलों को पलारी अस्पताल पहुंचाया।

“तीन की हालत गंभीर: डॉ वर्मा”

पलारी अस्पताल के डॉ. पंकज वर्मा ने बताया कि सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया। जिनमें गंभीर रूप से घायल तीन मरीजों धनराज घृतलहरे (27) खपरीडीह, चुन्नी मानिकपुरी (30) दतान व डाकेश्वर धीवर (कोदवा) को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल बलौदाबाजार रेफर कर दिया गया है।

वहीं तीन अन्य घायल विनय यादव (15) कोदवा, चंद्राकर फेकर (23) कोदवा, उपमहन (25) दुर्बर मोखली का उपचार पलारी अस्पताल में जारी है।

उक्त मामले में पलारी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इन्हें भी पढ़े