गुरुकुल महाविद्यालय के छात्रों ने छठ पूजा उपरांत की सफाई, दिया स्वच्छता का संदेश
(बबलू तिवारी)
पत्थलगांव। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के सफल समापन के बाद मंगलवार की दोपहर गुरुकुल महाविद्यालय पत्थलगांव के छात्रों ने तालाब परिसर की साफ-सफाई कर सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत किया।सुबह अर्घ्य संपन्न होते ही विद्यार्थियों ने तालाब क्षेत्र की सफाई शुरू कर दी।
इस अभियान में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजीत कुमार यादव, डॉ. राकेश पारस नाथ यादव, बैकुंठ राम यादव, तुलसागर पैंकरा, फूल जेन बैग, सुश्री सोनू मण्डल, श्रीमती गायत्री चौहान, श्रीमती कृपामानी कुजूर, श्रीमती अंजलिका तिर्की, सुश्री लक्ष्मी यादव, सुश्री यामिनी बंजारा सहित बी.एड. के परीक्षार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।प्राचार्य डॉ. अजीत कुमार यादव ने बताया कि छठ पर्व के दौरान समिति के सदस्य थकान में चूर थे, इसलिए विद्यार्थियों ने पहल कर स्वयं सफाई कार्य शुरू किया ताकि तालाब परिसर का लाभ ग्रामीणों को स्वच्छ और सुंदर वातावरण में मिल सके।बता दे कि इससे चार दिन पूर्व भी गुरुकुल के छात्रों ने छठ घाट की साफ-सफाई में अहम योगदान दिया था।विद्यार्थियों की इस पहल ने क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा का प्रेरणादायक संदेश दिया। उनके योगदान को लेकर छठ समिति एवं भोजपुरी समाज ने गुरुकुल महाविद्यालय परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने समाज के प्रति जिम्मेदारी का जो उदाहरण प्रस्तुत किया है, वह अनुकरणीय है।

