फिर बढ़ाई गई चैतन्य बघेल की रिमांड अवधि, अब इस दिन तक रहेंगे जेल में
रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल और निरंजन दास की न्यायिक रिमांड अवधि 12 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। चैतन्य बघेल की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। Eow के विशेष कोर्ट में वीडिय कांफ्रेंस के जरिये सुनवाई हुई , जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
छत्तीसगढ़ में 2018 से 2023 के बीच करीब 2,161 करोड़ रुपये का शराब घोटाला हुआ था। इस मामले में ईडी ने कई बड़े अधिकारी और नेता गिरफ्तार किए हैं, जिनमें पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा भी शामिल हैं। चैतन्य बघेल पर आरोप है कि उन्होंने इस घोटाले से 16.70 करोड़ रुपये की अवैध कमाई की और इसे अपनी रियल एस्टेट कंपनियों में निवेश किया।
बता दें कि, चैतन्य बघेल को 18 जुलाई 2025 को उनके जन्मदिन पर भिलाई स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था। ईडी ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद से ही उनकी न्यायिक रिमांड अवधि लगातार बढ़ाई जा रही है।



