छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़े के मामले ने पकड़ा तूल, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने किया रायपुर बंद का ऐलान

रायपुर। छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़ने के मामले में अब तूल पकड़ लिया है। जिसे लेकर जोहरा छत्तीसगढ़ पार्टी ने 31 अक्टूबर को रायपुर बंद करने का ऐलान किया है। यानी 29 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ पार्टी के उपाध्यक्ष चंद्रकांत यदु ने रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और रायपुर बंद करने की घोषणा की।


दरअसल, बीते 23 अक्टूबर को तेलीबांधा स्थित वीआईपी एयरपोर्ट मार्ग पर स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी की विशालकाय मूर्ति को किसी आपराधिक तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया था। लेकिन पुलिस ने आरोपी को 3 दिन बाद गिरफ्तार किया। जिसे लेकर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि, इसके पहले पुलिस प्रशासन ने उसे गिरफ्तार करने का कदम क्यों नहीं उठाया। प्रतिमा तोड़े जाने के बाद उसके टुकड़ों को एकत्र क्यों नहीं किया गया.? यह छत्तीसगढ़ के मान सम्मान और अस्मिता की लड़ाई है। इसी के विरोध में 31 अक्टूबर को राजधानी बंद का आह्वान जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने किया है।

बता दें कि, पार्टी ने सभी व्यापारियों, आम नागरिकों, राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों, कर्मचारियों, श्रमिक संगठनों और उद्योगपतियों से अनुरोध किया है कि वे एक दिन के लिए अपने प्रतिष्ठान और कार्य बंद रखें, ताकि शासन-प्रशासन पर दबाव बनाया जा सके और दोषियों को जेल तक पहुंचाया जा सके।

इन्हें भी पढ़े