1 नवंबर से Aadhaar नियमों में बड़ा बदलाव, जानें 3 Rules, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

 अगर आपका Aadhaar कार्ड बैंक अकाउंट खोलने, सिम कार्ड लेने या किसी अन्य रोज़मर्रा की सरकारी सेवा में उपयोग होता है, तो यह खबर आपके लिए अहम है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने 1 नवंबर 2025 से Aadhaar से जुड़े तीन बड़े नियमों में बदलाव की घोषणा की है। ये बदलाव आम नागरिकों की पहचान और वित्तीय सेवाओं को सीधे प्रभावित करेंगे।


घर बैठे ऑनलाइन अपडेट की नई सुविधा और शुल्क

UIDAI ने Aadhaar कार्ड में ऑनलाइन अपडेट प्रक्रिया को आसान बनाया है। अब नागरिक अपने नाम, पता, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर में घर बैठे बदलाव कर सकेंगे। हालांकि बायोमेट्रिक अपडेट के लिए अभी भी आधार केंद्र जाना अनिवार्य रहेगा।

नई प्रक्रिया के तहत UIDAI अन्य सरकारी डाटाबेस (जैसे PAN, पासपोर्ट, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण-पत्र) से लिंक्ड वेरिफिकेशन करेगा जिससे दस्तावेज़ अपलोड करने की आवश्यकता कम होगी।

ऑनलाइन अपडेट के लिए अब नई फीस भी लागू होगी। नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल या ईमेल में बदलाव के लिए 75 रुपए, जबकि बायोमेट्रिक अपडेट के लिए 125 रुपए देने होंगे

PAN-Aadhaar लिंक अनिवार्य, नहीं जोड़ा तो बंद हो सकता है PAN

UIDAI के नए नियमों के अनुसार, सभी मौजूदा PAN धारकों को 31 दिसंबर 2025 तक अपना Aadhaar-PAN लिंक कराना अनिवार्य होगा। यदि यह लिंकिंग निर्धारित समय तक नहीं की गई, तो 1 जनवरी 2026 से PAN कार्ड निष्क्रिय (Inoperative) हो जाएगा।

इस बदलाव का सीधा असर बैंकिंग, टैक्स और निवेश सेवाओं पर पड़ेगा। निष्क्रिय PAN होने पर म्यूचुअल फंड, डीमैट खाता, टैक्स सेविंग स्कीम्स और अन्य वित्तीय लेनदेन ठप हो सकते हैं। इसलिए UIDAI ने नागरिकों से जल्द से जल्द Aadhaar-PAN लिंक कराने की अपील की है।

अपडेट फीस और होम एनरोलमेंट चार्ज

UIDAI ने अपनी अपडेट फीस में भी बदलाव किया है।

•             नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल या ईमेल अपडेट: 75 रुपए

•             बायोमेट्रिक अपडेट (फिंगर, आईरिस या फोटो): 125 रुपए

•             बच्चों (5-7 व 15-17 वर्ष) के बायो अपडेट: निःशुल्क

•             होम एनरोलमेंट शुल्क: पहले व्यक्ति के लिए 700 रुपए, प्रत्येक अतिरिक्त व्यक्ति के लिए 350 रुपए

इन बदलावों का असर आम नागरिक पर

इन नए नियमों का सीधा प्रभाव हर Aadhaar धारक पर पड़ेगा। अगर आपने समय पर Aadhaar अपडेट नहीं कराया या PAN लिंक नहीं किया, तो बैंकिंग, टैक्स और डिजिटल सेवाओं में परेशानी आ सकती है।

UIDAI ने सुझाव दिया है कि सभी नागरिक अपने Aadhaar विवरण (नाम, पता, मोबाइल नंबर) की जांच करें, PAN लिंक करें और नई फीस प्रक्रिया से पहले ही अवगत हो जाएं।