थरगांव हाईस्कूल में सरस्वती निःशुल्क योजनांतर्गत 24 बालिकाओं को हुआ सायकल का वितरण
(मानस साहू)
कसडोल। विकासखंड कसडोल के अंतिम छोर में स्थित हाईस्कूल थरगांव में सरस्वती निः शुल्क सायकल वितरण योजनांतर्गत कक्षा नवमी के 24 बालिकाओं को सायकल वितरण किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में थरगांव की सरपंच कमलेश्वरी साहू एवं उपसरपंच रमेश मिश्रा उपस्थित रहे। इधर सायकल पाकर बच्चों के चेहरों में मुस्कान आ गई ,पढ़ाई अब बिना किसी रुकावट के और समय पर स्कूल आने जाने में सुविधा हो इस उद्देश्य से शासन बालिकाओं की शिक्षा को एक नई उड़ान प्रदान कर रही है।
सरपंच कमलेश्वरी साहू ने बालिकाओं को नियमित अध्ययन व उपस्थिति बनाने की अपील की व नई मुकाम बनाने की हौसला बड़ाई।
सरपंच प्रतिनिधि मैकमोहन साहू के साथ स्कूल के प्रभारी प्राचार्य अश्वनी डड़सेना , नीलाम्बर प्रधान ,शिवशंकर साहू ,सुमन सिंह देवनाथ, तिरिथ जयसवाल गंगाराम चौहान सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।



