सेवानिवृत्त पर चौकीदार को दी गई विदाई
(मानस साहू)
कसडोल। जल संसाधन विभाग कसडोल में पदस्थ रहें चौकीदार राधेश्याम साहू को 35 वर्ष की सेवा के बाद शुक्रवार को विदाई दिया गया। इस दौरान कार्यालय के कर्मचारियों ने श्री साहू को साल श्रीफल देकर सेवा अवधि को याद किया गया। विदाई के दौरान नगर के प्रमुख भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ सुदीप मानिकपुरी, पूर्व उपाध्यक्ष राजेश साहू सहित विभाग के प्रमुख रूप से अनुविभागीय अधिकारी सी एस पैकरा, रोहित खरे सहायक अभियंता, सीताराम कुंभकार सहायता मानचित्रकार, कौशल प्रसाद, भूपेंद्र कुमार साहू, परदेशी राम यादव एवं समस्त स्टॉफ मौजूद रहें।


