शासन स्तर पर मेडिकल कैशलेस योजना का कार्य पूर्ण, संगठन के कार्यक्रम में हो सकती है औपचारिक घोषणा: मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल

(देवेश साहू)

बलौदाबाजार। जिला मुख्यालय में रविवार को आयोजित छत्तीसगढ़ राज्योत्सव रजत जयंती समारोह के अवसर पर छत्तीसगढ़ कैशलेस चिकित्सा सेवा कर्मचारी कल्याण संघ के संस्थापक सदस्य रमेश नेगी के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारियों ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को ज्ञापन सौंपा। संघ ने प्रदेश के लगभग 5 लाख कर्मचारी, पेंशनर एवं उनके परिजनों के लिए मेडिकल कैशलेस सुविधा शीघ्र लागू करने की मांग रखी। ज्ञापन सौंपने के दौरान चेतन बघेल, सुखदेव ध्रुव, दुर्गेश शर्मा, संतोष साहू, कृपाल ध्रुव सहित अनेक विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।

संघ के प्रतिनिधियों ने मंत्री को बताया कि वर्तमान रीइंबर्समेंट प्रक्रिया जटिल एवं समयसाध्य है, जिससे कर्मचारियों को इलाज के खर्च का पूरा लाभ नहीं मिल पाता। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि “शासन स्तर पर मेडिकल कैशलेस योजना का कार्य पूर्ण हो चुका है, संगठन यदि कार्यक्रम आयोजित करता है तो उसमें इसकी औपचारिक घोषणा की जा सकती है।

राज्योत्सव मंच पर उपस्थित भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं बलौदाबाजार के पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा को भी संघ द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने कहा कि “कर्मचारी हित हमारी प्राथमिकता है, डबल इंजन सरकार जल्द राहत प्रदान करेगी।”

संघ के संस्थापक सदस्य रमेश नेगी ने बताया कि संगठन ने प्रदेश के सभी जिलों में राज्योत्सव के अवसर पर स्थानीय मंत्रियों व जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है। बलौदाबाजार में यह पहल सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

इन्हें भी पढ़े