बार अभ्यारण्य ब्रेकिंग: 3 हाथियों का दल कुंए में जा गिरा, कुएं में भरा पानी, वन विभाग का रेस्क्यू अभियान जारी

(हेमंत बघेल)

कसडोल। वनमण्डल बलौदाबाजार (VANMANDAL BALODABAZAR) के बार नवापारा अभ्यारण्य क्षेत्र से लगें ग्राम हरदी के एक कुएं में तीन हाथियों (THREE ELEPHANTS) के गिरने की जानकारी सामने आया है, जिनमें एक शावक भी शामिल है। सुबह-सुबह वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। लेकिन पर्याप्त संसाधन न होने के कारण बचाव कार्य के दौरान जान-माल के नुकसान का खतरा बना हुआ है। बार अधीक्षक कृषाणु चंद्राकर ने बताया कि 3 हाथी कूएँ में दिख रहे है, संभवतः हाथी धान खाने पहुँचे होंगे इसी दौरान खेत मे बने कूएँ में गिर गए होंगे, जिसके बाद वन विभाग (FOREST DEPARTMENT) की टीम ने उसे सुरक्षित निकालने के लिए बचाव अभियान शुरू किया है।

यह घटना मंगलवार की सुबह हुई, जब हाथी फिसलन भरे रास्ते पर अंधेरे में फिसलकर लगभग 15 फीट गहरे कुएं में गिर गया। इधर सुबह ग्रामीण जब खेत की तरफ धान देखने पहुँचे तो उन्हें कुएं से हाथी की आवाज आया इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुँचे और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया सहित वन विभाग को इसकी सूचना दी। इधर सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम घटनास्थल पहुंचकर हाथी को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए जेसीबी जैसी मशीनों का इस्तेमाल कर बचाव कार्य शुरू किया। फिलहाल अभी तक हाथियों को बाहर नही निकाला जा सका है।