सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल : पुलिस कप्तान आञ्जनेय वार्ष्णेय ने 80 पुलिस कर्मियों का किया स्थानांतरण, 16 प्रधान आरक्षक समेत 64 आरक्षक एवं महिला आरक्षक है शामिल

(करन साहू)

सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल (BUSINESSMAN IN THE POLICE DEPARTMENT BIG)देखने को मिला है जिले के पुलिस कप्तान आञ्जनेय वार्ष्णेय ने 80 पुलिस कर्मियों को एक स्थान से दूसरे स्थान स्थानांतरण किया है जिनमें 16 प्रधान आरक्षक समेत 64 आरक्षक एवं महिला आरक्षक शामिल है प्रशासनिक दृष्टिकोण से पुलिस अधीक्षक आञ्जनेय वार्ष्णेय ने यह तबादला आदेश जारी किया है।

बता दे की सारंगढ़ बिलाईगढ़(SARANGARH BILAIGARH)जिले में लंबे समय से एक ही थाने में रह कर कार्य कर रहे पुलिस आरक्षक एवं प्रधान आरक्षकों को स्थानांतरित किया गया है। करीब डेढ़ वर्ष से इतनी मात्रा में पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण नहीं हुआ था कई पुलिस कर्मी 2 वर्ष से अधिक समय से एक ही थाने में सेवा दे रहे थे ऐसे में पुलिस अधीक्षक आञ्जनेय वार्ष्णेय ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से यह तबादला आदेश जारी किया है।

 

देखिए “आदेश” की कॉपी….

इन्हें भी पढ़े