नगर पंचायत अध्यक्ष का गजब कारनामा; अपनी अनुपस्थिति में पत्नी को थमा दी कुर्सी और पॉवर, वायरल लेटर से मचा बवाल
कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजूर नगर पंचायत अध्यक्ष का गजब कारनामा सामने आया है, यहां अध्यक्ष ने अपनी अनुपस्थिति में पत्नी को नगर पंचायत अध्यक्ष बना दिया। इतना ही नहीं प्रशासनिक और वित्तीय अधिकार अपनी पत्नी को देने बकायदा लेटर भी जारी किया है। जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, पखांजूर नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण साहा ने अपनी अनुपस्थिति में पत्नी मोनिका साहा, जो वार्ड 15 से पार्षद है, उन्हें नगर पंचायत अध्यक्ष बना दिया है। नियम की जानकारी के अभाव में अध्यक्ष के द्वारा जारी लेटर का सोशल मीडिया में वायरल होते ही बवाल मच गया है।
देखें वायरल लेटर –





