एयरोबेटिक शो प्रदर्शन को देखने पहुँचे पीएमश्री स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चें, साहसिक उड़ान देख लिया संकल्प
(मानस साहू)
बलौदाबाजार। जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर भारतीय वायुसेना अधिकारियों द्वारा एयरोबेटिक शो के प्रदर्शन को देखने बीते मंगलवार को पीएम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी/हिंदी मीडियम स्कूल कसडोल के छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। सभी ने इस छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में वीर सेना के साहसिक उड़ान से प्रेरित होकर देश सेवा की भाव अपने हृदय में धारण किए।
साथ ही छत्तीसगढ़ के वीर बेटे गौरव पटेल सीनियर पायलट की रोमांचक उड़ान से सभी अपनी सांसे रोकने मजबूर हो गए। इस शो के अलावा सभी बच्चों ने राज्योत्सव मेले का भी आनंद लिया, मेले में लगे स्टॉल का आनंद लिए। इस उत्साही और ऐतिहासिक पल के साक्षी बने पीएम श्री विद्यालय कसडोल के छात्र छात्राओं के साथ स्टॉफ की ओर से प्राचार्य संतोष कुमार वर्मा, मीना ठाकुर व्याख्याता, रामनारायण देवांगन व्याख्याता,विधि शर्मा शिक्षक विज्ञान, सबिता नायक व्याख्याता, तरनजीत कौर व्याख्याता, दुर्गेश सोनवानी व्याख्याता,रितेश धृतलहरे प्रयोगशाला सहायक शामिल हुए। जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष गणेश शंकर साहू, सदस्य तेजस्वी साहू, अभिजीत श्रीवास, बसंत श्रीवास,विवेक सहीस, देवीदास मानिकपुरी, अजय साहू पार्षद ने बच्चों व स्टॉफ को स्कूल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और शुभकामनाएं दीं।




