बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना: विविध प्रतियोगिता एवं जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजित

(पंकज कुर्रे)

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत बाल दिवस के अवसर आज विविध प्रतियोगिता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिले के लक्ष्मणेश्वर महाविद्यालय खरौद, (LAKSHMANESHWAR MAHAVIDYALAYA KHRAUD) औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खरौद एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय पामगढ़ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी(DISTRICT PROGRAM OFFICER) ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं में आत्मविश्वास, जागरूकता और सशक्तिकरण की भावना को प्रोत्साहित करना था। इस अवसर पर मेरे सपनों का भविष्य – मैं भविष्य में क्या बनना चाहती हूँ, परिवार में बेटियों के अधिकार, बालिकाओं की समाज में भूमिका एवं बेटियाँ ही भविष्य हैं थीमो पर छात्राओं के बीच भाषण, कविता एवं निबंध प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। साथ ही बालिकाओं की सुरक्षा, सहायता, स्वच्छता, सोशल मीडिया एवं ऑनलाइन व्यवहार जैसे मुद्दों पर कार्यशाला सह जागरूकता सत्र भी आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में सायको-सोशल काउंसलर सरस्वती सोनी, चाइल्ड लाइन केसवर्कर सुश्री मैथिली कुलदीप, एकीकृत बाल विकास परियोजना पामगढ़ की पर्यवेक्षकों की टीम एवं बड़ी संख्या में छात्राएँ एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।

इन्हें भी पढ़े