हसुआ बलौदा घाट में रेत का अवैध उत्खनन जोरों पर, साठगांठ से चल रहा कारोबार
(हेमंत बघेल)
कसडोल। विकासखंड के ग्राम हसुआ बलौदा से लगें महानदी से प्रतिदिन सैकड़ो ट्रैक्टर और हाईवा से लाखों टन रेत की चोरी किया जा रहा है, लेकिन सूत्रों की मानें तो यहाँ राजस्व सहित खनिज विभाग की सेटिंग होने के कारण विभागीय अधिकारियों के दबाव पर ही नाममात्र का कार्रवाई किया जाता है, उल्लेखनीय है कि पूर्व में जिला कलेक्टर दीपक सोनी ने अवैध रेत उत्खनन पर प्राथमिकी दर्ज सहित वाहनों की जब्ती का फरमान जारी किया था लेकिन इसके बावजूद जिले सहित सभी जगहों पर बेधड़क रेत का उत्खनन जारी है, सुबह-सुबह हसुआ बलौदा घाट में कई वाहन नियमविरुद्ध रेत का परिवहन किया जा रहा है। लेकिन कार्रवाई शून्य है, अब देखना होगा कि विभाग कब कार्रवाई करता है।



