छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला : अब 200 यूनिट तक बिजली बिल होगा हाफ
(देवेश साहू)
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने आम उपभोक्ताओं के हित में एक बड़ा निर्णय लिया है। राज्य सरकार ने पूर्व में लागू 100 यूनिट तक हाफ बिजली बिल योजना में संशोधन करते हुए अब इसकी सीमा 200 यूनिट तक बढ़ा दी है। इस निर्णय के तहत अब प्रदेश के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक की खपत पर मात्र आधा बिजली बिल ही भुगतान करना होगा।
सरकार का यह कदम आम जनता को राहत और लोगों के आर्थिक बोझ को कम करने में मदद करेगा। सरकारी अधिकारियों के अनुसार, नई व्यवस्था लागू होते ही लाखों उपभोक्ताओं को मासिक बिजली बिल में सीधी राहत मिलेगी। यह फैसला ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी साबित होगा। घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 01 दिसंबर से नई योजना लागू होगी।
“विपक्ष लगातार उठा रहा था मुद्दा”
विपक्ष बीते कई महीनों से बिजली बिलों में बढ़ोतरी, अधिक दरों और उपभोक्ता वर्ग को राहत न देने को लेकर सरकार पर लगातार सवाल उठा रहा था। विपक्ष के इसी हमले के बीच अब सरकार ने यह बड़ा कदम उठाया है, जो सीधे तौर पर लाखों उपभोक्ताओं को लाभ देने वाला है।
“बढ़ते बिजली दरों को लेकर कांग्रेस करने वाली थी बड़ा प्रदर्शन”
बढ़ती बिजली दरों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। कांग्रेस ने 30 नवंबर तक का अल्टीमेटम दिया था, जिसमें बिजली दरें कम करने की मांग की गई थी। अगर सरकार उनकी मांग नहीं मानती है, तो दिसंबर के दूसरे सप्ताह में कांग्रेस मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने वाली थी। इससे पहले कांग्रेस ब्लॉक और जिला लेवल पर प्रदर्शन कर चुकी थी। इसके लिए पीसीसी चीफ दीपक बैज ने अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि बिजली बिल बढ़ोतरी किसी किमत पर मंजूर नहीं होगी। स्मार्ट मीटर लगने से जनता परेशान है, तुरंत बिजली बिल हाफ योजना लागू होना चाहिए।

