गाय के बछड़े की हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी के अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
(देवेश साहू)
BALODABAZAR NEWS : भाटापारा नगर पालिका (BHATAPARA MUNICIPALITY) ने आज हठरी बाजार क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपी द्वारा बनाए गए मटन दुकान को जमींदोज कर दिया। प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से बनाए गए ढांचे को तोड़ते हुए साफ-सफाई की कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी पर गाय के बछड़े की हत्या का प्रयास (ATTEMPTED MURDER) करने का गंभीर आरोप है। मामले में संलिप्त आरोपी के अतिक्रमण पर अधिकारियों की मौजूदागी में बुलडोजर चलाया गया। इसके साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष के निर्देश पर नियम विरुद्ध संचालित सभी मटन और चिकन दुकानों का निरीक्षण किया गया। अनियमितता पाए जाने पर कई दुकानों को तुरंत प्रभाव से सील कर दिया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध कब्जे, नियम विरुद्ध दुकानों और पशु क्रूरता जैसे मामलों पर भविष्य में भी ऐसी ही कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

