शहीद संतराम साहू स्मृति सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसडोल में ली गई सामूहिक प्रतिज्ञा
(मानस साहू)
कसडोल।शहीद संतराम साहू स्मृति सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कसडोल में आज नशामुक्त भारत अभियान के तहत विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा स्वास्थ्यकर्मी और स्थानीय नागरिक शामिल हुए तथा नशा-विरोधी अभियान को गति देने के लिए सामूहिक प्रतिज्ञा ली।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि देश की असली ताकत युवा हैं और राष्ट्र निर्माण में उनकी जागरूकता व सहभागिता सबसे महत्वपूर्ण है। नशे जैसी सामाजिक बुराई को मिटाने के लिए युवाओं की भूमिका निर्णायक है। इसी सोच के साथ उपस्थित युवाओं ने न केवल स्वयं नशामुक्त रहने का संकल्प लिया, बल्कि समाज में नशा-मुक्ति का संदेश फैलाने की जिम्मेदारी भी उठाई।
सभी उपस्थित लोगों ने एक स्वर में प्रतिज्ञा दोहराई मैं प्रतिज्ञा करता करती हूँ कि अपने देश को नशामुक्त बनाने हेतु अपनी क्षमता के अनुसार हर संभव योगदान दूँगा/दूँगी।”
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
डॉ. रविशंकर अजगले (BMO), डॉ. सुप्रीत, रामगोपाल साहू, टी.पी. यादव, शिव कैवर्त, राजेश देवांगन, नन्दलाल साहू, हेमलता ठाकुर, ओम लिली, भागमती ठाकुर, पूजा सिन्हा, गजेंद्र दीवान, दया पूरेना, विलसन मनहरे, रानी, सहोद्रा साहू सहित स्वास्थ्य केंद्र का समस्त स्टाफ।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में नशे के दुष्प्रभावों को लेकर जागरूकता बढ़ाना और कसडोल क्षेत्र को नशामुक्त बनाने के लिए सामूहिक प्रयास को मजबूत करना था।
युवाओं ने संकल्प लिया कि वे कसडोल, जिले और पूरे राज्य को नशे से मुक्त करने के लिए निरंतर अभियान चलाएंगे और समाज में सकारात्मक बदलाव की पहल को गति देंगे




