पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला का जिला परियोजना अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, यह दिए निर्देश
(रौनक साहू)
KASDOL NEWS। शुक्रवार को जिला परियोजना अधिकारी व टीम के द्वारा कसडोल ब्लॉक के वनांचल के अंतिम छोर में स्थित पीएम श्री स्कूल डोंगरीपारा भानपुर का जिला परियोजना अधिकारी नरेंद्र वर्मा द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान डीएमसी ने प्रधान पाठक से कहा कि सेवाकालीन संगीत शिक्षक यएवं योग शिक्षक से भी अध्ययन अध्यापन में इनकी सेवाएं ली जाये। साथ ही अभी तक जिस बालक बालिकाओं का अपार आई डी नही बना है उन्हें अतिशीघ्र पूर्ण करने के भी निर्देश दिए ।
शाला में कक्षाओं के भी अवलोकन कर बच्चों से सवाल पूछे गए। शाला में पढ़ाई का स्तर औसत में है। औसत स्तर में सुधार करने को कहा गया। इसके अलावा पाठ्यक्रम पूर्ण करने व पाचवीं बोर्ड को ब्लू प्रिंट के अनुसार बच्चों परीक्षा की तैयारी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण टीम में जिला परियोजना अधिकारी (समग्र शिक्षा) नरेंद्र वर्मा ,सहायक जिला परियोजना अधिकारी खेलावन वर्मा ,जिला नोडल परियोजना जहीर अब्बास , कसडोल विकासखंड स्रोत समन्वयक नील मणि साहू, लेखपाल राम दयाल पटेल रहें। वही स्कूल में कार्यररत प्रधान पाठक हिरालाल साहू , सहायक शिक्षक ललित साहू , सतरूपा यादव संगीत शिक्षक भैरव चौहान एवं खेल/योग शिक्षक हेतराम देवांगन मौजूद रहें।


