सहकारी समिति में नपा अध्यक्ष नागेश्वर ने धान खरीदी का किया शुभारंभ,
(मानस साहू)
कसडोल। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत शुक्रवार को सहकारी समिति कसडोल में नगर पंचायत अध्यक्ष नागेश्वर साहू द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर धान खरीदी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर समस्त किसान भाइयों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में किसानों से समर्थन मूल्य पर धन खरीदी का कार्य प्रारंभ हो गया है और पारदर्शी ढंग से धान खरीदी हेतु सभी तैयारीया की गई है एवं सरकार किसानों को
आर्थिक रूप संपन्न बनाने के लिए किसान सम्मान निधि सहित अनेक योजनाएं चला रहे है, उक्त धान खरीदी कार्य 15 नवंबर से 31 जनवरी तक क्रियान्वित होगी जिसके अन्तर्गत किसान अपने घर से ही मोबाइल ऐप टोकन तुहर हाथ के माध्यम से टोकन कटा सकता है। इस अवसर पर समिति के प्राधिकृत अध्यक्ष नंदू धीवर समिति प्रबंधक किशन पटेल, स्वामी आत्मानंद जन भागीदारी अध्यक्ष गणेश शंकर साहू, किसान भाइयों में जीतराम यादव सहित किसान समिति के सदस्य मौजूद रहें।


