महाविद्यालय कसडोल में अंतर महाविद्यालयिन फुटबाल मैच का हुआ आयोजन, यह महाविद्यालय रहा विजवी
(रौनक साहू)
कसडोल। स्व. दौलतराम शर्मा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कसडोल में छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के तत्वाधान में बलौदा बाजार महासमुंद सेक्टर अंतर महाविद्यालय फुटबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन 21-22 नवंबर को महाविद्यालय स्थित फुटबॉल मैदान किया गया। जिसमें पांच शास. महाविद्यालय महासमुंद,सरायपाली, भटगांव, पिथौरा एवं कसडोल की टीम ने भाग लिया।
इसके विजेता शासकीय महाप्रभु वल्लभा स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद 3-0 से से विजेता रहा तथा शासकीय महाविद्यालय सरायपाली उप विजेता रहा। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि पुनेश्वर नाथ मिश्रा अध्यक्ष जन भागीदारी समिति, प्राचार्य डॉ. डी के साहू की अध्यक्षता, विशिष्ट अतिथि सुयश तिवारी विधायक प्रतिनिधि एवं एवं पुष्पेंद्र साहू सदस्य जन भागीदारी समिति पत्रकार चंदन जायसवाल, कार्यक्रम क्रीड़ा प्रभारी सहायक अध्यापक के के बर्मन एवं क्रीडा सहायक तोरण लाल साहू के सयोजन से सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर अग्रणी महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी बी राय इस प्रतियोगिता की पर्यवेक्षक क्रीड़ा अधिकारी दिलीप लहरे एवं विभिन्न महाविद्यालय से आए हुए क्रीड़ा प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी के रूप में ईश्वर पटेल, प्रवीण साहू, मोहम्मद नसीर अहमद, दुलामानी, आदिल अहमद, स्टार फुटबॉल क्लब कसडोल ऑफिसियल एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक सहायक प्राध्यापक छात्र-छात्राएं एवं कार्यालय कर्मचारी उपस्थित रहे।



