प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज परिक्षेत्र बिलाईगढ़ का चुनाव संपन्न , वेदभूषण स्नेही बने अध्यक्ष 

(पंकज कुर्रे)


रायपुर । प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज परिक्षेत्र पश्चिम बिलाईगढ़ का चुनाव संपन्न

गोविंद वन स्थित सामाजिक भवन में 196 मतदाताओं की उपस्थिति में पदाधिकारियों का चयन शनिवार, 22 नवंबर को गोविंद वन स्थित सामाजिक भवन में शांतिपूर्ण और गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ। यह पूरा चुनावी कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष एल.एल. कोशले, महासचिव मोहन बंजारे तथा प्रदेश पदाधिकारियों के निर्देशन में और सदस्य प्रदेश प्रबंधन कार्यकारिणी यादराम हिरवानी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

 

पश्चिम परिक्षेत्र के 48 गांवों से कुल 196 सामाजिक मतदाता चुनाव स्थल पर पहुंचे। चुनाव प्रभारी के रूप में अश्वनी जाटवर एवं राजकुमार टंडन ने संपूर्ण प्रक्रिया को विधिवत और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराया। इस दौरान पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रामदास जांगड़े एवं एम.आर. कुर्रे ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन नीलकुमार चेलक द्वारा किया गया।

 

नव-निर्वाचित पदाधिकारी (सामाजिक समन्वय मनोनयन के तहत)

 

अध्यक्ष – वेद भूषण सनेही

संरक्षक – हरिचंद्र भारद्वाज

कार्यकारिणी अध्यक्ष – पुकराम कुर्रे

उपाध्यक्ष – देवप्रसाद टंडन, दिनेश सांडे

महिला प्रतिनिधि – रमहला मनहर, उपा देवी नवरत्न

प्रवक्ता – वीरेंद्र कमल

सचिव – मुकेश कुमार खूंटे

सह सचिव – भुनेश्वरी बंजारे

कोषाध्यक्ष – गणपत बंजारे

विधि सलाहकार – गणेश बंजारे

कार्यकारिणी सदस्य – लकेश्वर प्रसाद, धनीराम बंजारे, विष्णु जाटवार

विशिष्ट उपस्थिति

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से यादराम हिरवानी, एम.आर. कुर्रे, रामदास जांगड़े, लालजी हिरवानी, अधिवक्ता मनोहर जाटवार, गिरवर निराला, छत्तराम नवरत्न, नारायण टंडन, दीपक टंडन, गेसूराम धृतरलहरे, सालिकराम घृतलहरे, मानसिंह कुर्रे, सम्मेलाल नवरत्न, नीलकुमार चेलक, मनोज बाई खूंटे, राजकुमार जांगड़े, राधेश्याम कुर्रे, नरेंद्र हिरवानी, प्रहलाद हिरवानी, नागेश टंडन, ईश्वर भारती सहित सतनामी समाज के बड़ी संख्या में लोग

उपस्थित रहे।

 

 

चुनाव संपन्न होने के बाद नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया गया और समाज के उत्थान एवं एकता को मजबूत करने के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।