PAMGARH : इको-बाइक में जबरदस्त भिड़ंत, बाइक सवार तीन युवकों के पैर टूटे , इको चालक को पामगढ़ पुलिस ने बेरीकेड़िंग कर पकड़ा
(शनि सूर्यवंशी / पंकज कुर्रे)
पामगढ़। इको वाहन और बाइक में आमने-सामने जबरदस्त भिड़त हो गई। हादसे में बाइक सवार तीन युवकों को दर्दनाक चोटें आई हैं। तीनों का पैर टूट गया है। वहीं चौथे युवक का मामूली चोटें आई है। घटना पकरिया जंगल के पास हुआ। घायल युवक के रिपोर्ट पर मुलमुला पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, रविवार 23 नवंबर को खटोला निवासी अनिल (35) पिता रामप्रसाद केंवट, रथराम (25) पिता फिरतूराम धीवर, कोसा निवासी देवीराम पिता दूजराम गोंड़ अपने एक अन्य साथी के साथ सभी एक बाइक मेंं सवार होकर शिवरीनारायण से खटोला जा रहे थे। इस दौरान शाम करीब 6 बजे पकरिया जंगल के पास सामने से आ रही इको वाहन से उनकी बाइक से भिड़ंत हो गई। इको वाहन का चालक अकलतरा से झलप जिला महासमुंद की ओर जा रहा था। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बाइक में बैठे 4 लोगों को गंभीर चोटें आई और तीनों का पैर बुरी तरह से फ्रैक्चर हो गया। वहीं चौथे युवक बाल-बाल बच गया।
घटना के बाद इको चालक वहां से पामगढ़ की ओर भाग निकला। जिसकी सूचना पामगढ़ पुलिस को मिलने पर टीआई मनोहर सिन्हा टीम के साथ थाना के सामने बेरिकेडिंग कर इको वाहन क्रमांक सीजी 06 एचसी-6966 को धरदबोचा। मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।



