पामगढ़ में धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ, स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में लिया हिस्सा

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़ । पामगढ़ धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गौरी छोटू जांगड़े सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि के उपस्थिति में पूजा-अर्चना कर खरीदी केंद्र में पहली बोरी का तोल कर धान खरीदी अभियान की शुरुआत की गई।

 

इस दौरान अम्बेश जांगड़े भाजपा जिला अध्यक्ष जांजगीर चांपा, गुलाब सिंह चंदेल, संतोष लहरे, यशवंत साहू, रूपचंद साहू, रामगिलास खूंटे, भारत कश्यप, अमर टंडन, संजय खाँड़े भूपेन्द्र सिंह ठाकुर ब्रांच मैनेजर पामगढ़, देवेंद्र टोंडे, पार्षद सुमन कुर्रे, बसंती सुमन, राघवेंद्र कश्यप प्रभारी धान खरीदी , अजय दिब्य सहित किसान उपस्थित रहे।

इन्हें भी पढ़े