मुड़पार ब में संविधान दिवस के अवसर पर मितानिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और शिक्षकों का हुआ सम्मान

(पंकज कुर्रे)


पामगढ़ । 26 नवंबर संविधान दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत मुड़पार ब में संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत मुड़पार ब के मितानिन दीदी सुनीता कुर्रे, दर्मी रत्नाकर, कमला साहु, कांति गोरखे, एमटी प्रमिला गोस्वामी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दुरपती बाई जाहिरे, बबीता दिवाकर सहायिका अनिता वानी, भागमती खुंटे एवं स्कूल के शिक्षक सेवक राम राठौर प्राचार्य धनराज थवाईत शिक्षिका ममता डहरिया पूर्णिमा सैकड़ा का ग्राम पंचायत के द्वारा श्रीफल शाल पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।

 

इस अवसर प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत मुड़पार ब की सरपंच महोदया दिलेश्वरी विश्वनाथ जाहिरे उप सरपंच हुलासचंद दिवाकर, सचिव मनोज बंजारे, ललिता वानी, रजनी साहु, रामप्यारे साहू, गंगोत्री साहू दुलेश्वरी खूंटे, रामदयाल साहू, आत्माराम रत्नाकर, ज्योति देवी कुर्रे, ईश्वरीबाई रत्नाकर, योगेश वानी पंचगण वरिष्ठ नागरिक भुतपुर्व सरपंच विशंभर दिवाकर पुर्व सरपंच चमारीन बाई पोर्ते एवं बोधिन यादव, साखीराम साहु, मुरीतराम नारायण लहरें, शेखर पुरी गोस्वामी, मुनीराम वानी, गणेश वानी, गुलाब कुर्रे, रामचंद्र रत्नाकर, भगवान पुरी गोस्वामी, ज्ञानदास दिव्य कार्यक्रम का संचालन कर रहे मनोबल सिंह जाहिरे, विश्वनाथ प्रताप सिंह जाहिरे एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

इन्हें भी पढ़े