नगर पंचायत पामगढ़ की महिला कमांडो टीम ने संविधान दिवस मनाया 

(पंकज कुर्रे)


पामगढ़ । नगर पंचायत पामगढ़ के महिला कमांडो टीम ने 26 नवंबर संविधान दिवस मनाया। इस दौरान उन्होंने नगर में स्थापित डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

 

इस दौरान नगर पंचायत पामगढ़ अध्यक्ष श्रीमती गौरी छोटू जांगड़े उपाध्यक्ष सिद्धार्थ कमल खूंटे पार्षद, बसंती शिव सुमन, सुमन कुर्रे, राकेश खूंटे, आतिश यादव, संजय खांडे, राम खिलावन जांगड़े, कविता डहरिया, सनत खांडे, रूपेंद्र देव

सहित विभिन्न पार्षद उपस्थित रहे ।

इन्हें भी पढ़े