चैतन्य महाविद्यालय की टीम परिक्षेत्र स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में बनी विजेता

(पंकज कुर्रे)


पामगढ़। उच्च शारीरिक शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में उत्कर्ष कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सरखों (जांजगीर) में परिक्षेत्र स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के कुल 11 से 12 महाविद्यालयों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय (स्वशासी), पामगढ़ की फुटबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता टीम का खिताब अपने नाम किया। टीम के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल भावना और समन्वय का परिचय देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।

 

टीम के कप्तान आयुष बनर्जी ने उत्कृष्ट नेतृत्व करते हुए 1 गोल किया। वहीं कुनाल खांडे ने 3 गोल, अमन ने 2 गोल, हरीश ने 1 गोल, तथा चंद्रशेखर ने 1 गोल कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। अन्य खिलाड़ी नारायण, आशीष, चंद्रिका, अभिषेक, वासु, विनय और दिलेश ने भी अपने शानदार खेल से टीम को मजबूती प्रदान की। टीम के पूर्व छात्र विजय ने भी इस प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम की इस सफलता पर महाविद्यालय के संचालक श्री वीरेंद्र तिवारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि वे हमेशा खेलों को प्रोत्साहित करने और खिलाड़ियों के सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार गुप्ता ने खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में और ऊँचाइयाँ छूने का आशीर्वाद दिया। टीम के कोच श्री विकास दिनकर तथा समस्त महाविद्यालय परिवार ने भी खिलाड़ियों को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी।

 

टीम अब शासकीय वी.आई.टी. पी.जी. महाविद्यालय, दुर्ग में प्रस्तावित राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने खेल का परचम लहराने की तैयारियों में जुट गई है।

इन्हें भी पढ़े