सप्त दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन

हेमंत बघेल/संवाददाता
कसडोल। स्व.दौलत राम शर्मा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कसडोल में सप्त दिवसीय विशेष शिविर कैंप लगाया गया था जिसका समापन समारोह आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच दिनेश्वर यादव ग्राम कोसमसरा द्वारा सभी स्वयंसेवक को बधाई एवम शुभकमानाओ के साथ आभार प्रकट किया जिसमे सभी सम्माननीय स्वयंसेवक की उज्ज्वल भविष्य की कामना किया जिसमे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक एसके श्रीवास द्वारा सभी स्वयंसेवक को आभार व्यक्त किया तथा पुनः कैंप लगाने के लिए आग्रह किया जिसमे उपस्थित प्राथमिक स्कूल के प्रधान पाठक लीलावती, उपस्थित थे।

सप्त दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन
सप्त दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन। जिसमे सभी सम्माननीय स्वयंसेवक की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ बधाई दिया , सभी स्वयंसेवकों को समाज में शिक्षा, स्वच्छता, नशामुक्त ग्राम, भदेभाव, छुवाछुत, जागरूकता के माध्यम से समाज में नशा के प्रति गांव में जागरूकता रैली लेखन पेंटिंग नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रेरित किया साथ ही साथ समाज में युवा वर्ग को अग्रसर बढ़ाने के उद्देश्य से मार्गदर्शित्त किया तथा शिविर आयोजित हेतु आभार व्यक्त किया गया व सभी स्कूल के शिक्षको द्वारा मेडल साल से सम्मानित किया गया, जिसमे उपस्थित कार्यक्रम अधिकारी व्ही टंडन द्वारा सम्माननीय अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा पुनः कैंप में आने के लिए स्वागत किया जिसमे उपस्थित, महाविद्यालय के प्राध्यापिका सीमा श्रीवास, तिर्की, वरिष्ट प्रध्यापक के के देवांगन, एच. के. पटेल, राकेश रत्नाकर,शिविर संगठक सूरज यादव, वरिष्ट स्वयंसेवक अभिषेक नवरंगें, प्रीतम जायसवाल, दलनायक रमन मिरी, ,ऋतिक सेन, मीनाक्षी बैरागी, फुलेश्वरी बंजारे,रुकमनी पंकज , स्वयंसेवक आदित्य पंकज,आदित्य कोयल,समीर कोसरिया,अलका पैकरा,विनिता,अंजनी , फुलेस्वरी, दीक्षा ,बिंदु, दुर्गेश कुमार, सभापति,दीपांशु दीनानाथ, देवनारायण, कृष्णा,अजय , लोकेश, लाकेसवर, अनीश,अजय,साक्षी, हरीश,विशाल,कुसुम, साक्षी,विनिता,धानी, हरीश, बिटावन एवम सभी स्वंसेवक उपस्थित थे।

इन्हें भी पढ़े