चोरी की मोटर सायकल के साथ पकड़ाया चोर पत्थलगांव पुलिस भेजा जेल

(बबलू तिवारी)


दिनांक 16.11.2025 को प्रार्थी सिलबियुस केरकेट्टा उम्र 42 वर्ष निवासी सरईटोला चट्टीढाब थाना बागबहार जिला जशपुर ने थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया था ,कि दिनांक 11.11.2025 को दोपहर करीबन 01.00 बजे वह अपने होण्डा साईन मोटर सायकल क्रमांक CG13 BD 0787 से साप्ताहिक बाजार करने लुडेग गया था, जहाँ साप्ताहिक बाजार में अपनी मोटर सायकल को रोड़ के किनारे खड़ा कर , सामान खरीदने बाजार गया था ,करीबन आधा घंटे के बाद , वह अपनी मोटर सायकल के पास आया तो, पाया कि किसी व्यक्ति के द्वारा उसकी मोटर सायकल चोरी कर ले जाया गया था । आस पास ढूंढा कहीं पता नहीं चला।
रिपोर्ट पर पुलिस के द्वारा थाना पत्थलगांव में चोरी के लिए बी एन एस की धारा 303(2) के तहत अपराध कायम कर जांच विवेचना में लिया गया था व मोटर साइकल की पता साजी की जा रही थी।
पतासाजी के दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम दिवानपुर नट पारा का मंटू नट के पास एक होण्डा साईन मोटर सायकल है , जिसे कि वह बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है । जिस पर थाना पत्थलगांव की पुलिस की टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए,संदेही मन्टु नट की खोज बीन की जाने लगी, इसी दौरान संदेही मंटू नट, पत्थलगांव क्षेत्र में ही चोरी की होण्डा साईन मोटर सायकल में घूमता पाया गया,जिसे जिसे कि पुलिस की टीम के द्वारा घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित हिरासत में लिया गया।
पुलिस की पूछताछ पर आरोपी मंटु कुमार नट के द्वारा मोटर सायकल को साप्ताहिक बाजार लुडेग से चोरी करना स्वीकार करने पर, उसके कब्जे से चोरी की होण्डा साईन मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 बीडी 0787 को पुलिस के द्वारा जप्त किया गया तथा आरोपी आरोपी मंटु कुमार नट के कब्जे से मोटर सायकल चालु एवं बंद करने में प्रयुक्त एक लोहे का चाकु नुमा टुल्स को जिसे वह मोटर सायकल को चोरी करने में उपयोग करता था, की भी जप्त किया गया।
प्रकरण के आरोपी मंटू कुमार नट उम्र 31 वर्ष, निवासी दीवानपुर नटपारा, थाना पत्थलगांव के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

मामले की कार्यवाही व चोरी की मोटर सायकल सहित आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पत्थलगांव करने में निरीक्षक विनीत कुमार पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक हरिराम टंडन, आरक्षक राजेन्द्र रात्रे, पदुम वर्मा,आशीषन टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि पत्थलगांव क्षेत्र से पुलिस ने एक मोटर साइकल चोर को पकड़ा है व उससे एक चोरी की मोटर सायकल तथा मोटर साइकल चोरी करने में प्रयुक्त एक लोहे के टूल्स को जप्त किया है। जिसका उपयोग वह मोटर साइकल को बिना चाभी के चालू, बंद करने के लिए करता था।

इन्हें भी पढ़े