PAMGARH: बस और कार में जोरदार भिड़ंत बस पलटी, कई यात्री गम्भीर रूप से घायल, मौके पर पुलिस की टीम
(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। मुलमुला थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्यासनगर के पास बिलासपुर से शिवरीनारायण मुख्य मार्ग पर बस और कार आपस में हुई टक्कर, इतना जोरदार हुआ टक्कर की बस के पलटने से बस में बैठे यात्री में कई लोग गंभीर रूप से घायल, और कार के उड़े परखच्चे, कार में सवार लोगों को भी हुए घायल, घटना के बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मुलमुला पुलिस साथ ही सूचना पर मौके में पामगढ़ SDM, तहसीलदार पहुंचे हुए हैं और घायलों को आसपास के एंबुलेंस में पामगढ़ हॉस्पिटल एवं नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

फिलहाल खबर लिखे जाने तक किसी की मृत्यु होने की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।



