आधार कार्ड सुधार के लिए जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव और कांसाबेल में कल विशेष शिविर, डाक विभाग की पहल भारतीय डाक विभाग द्वारा आधार नामांकन एवं सुधार शिविर रायगढ़ संभाग के विभिन्न डाकघरों एवं स्कूलों में होगा आयोजन

(बबलू तिवारी)


रायगढ़। भारतीय डाक विभाग रायगढ़ संभाग के अंतर्गत प्रधान डाकघर रायगढ़ एवं उपडाकघर सारंगढ़, जशपुरनगर, कुनकुरी, पत्थलगांव, हरदी सहित विभिन्न डाकघरों में आधार एनरोलमेंट एवं अपडेशन की सेवाएँ निरंतर प्रदान की जा रही हैं।

इसी क्रम में डाक विभाग द्वारा दिनांक 29 नवंबर 2025 को प्रातः 10 बजे से रायगढ़ संभाग क्षेत्र के चुनिंदा स्कूलों में आधार नामांकन एवं सुधार शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर निम्न स्थानों पर लगाए जाएंगे

महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल जशपुरनगर,
शासकीय कन्या प्राथमिक शाला सारंगढ़,
नीरज फाउण्डेशन स्कूल पत्थलगांव,
जोगपाल स्कूल कांसाबेल,
आत्मानंद स्कूल कुनकुरी
शिविर में नागरिक अपने पुराने आधार कार्ड में किसी भी प्रकार के सुधार/अपडेशन—जैसे नाम, जन्मतिथि, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल, बायोमेट्रिक अपडेट आदि—का कार्य आसानी से करवा सकेंगे।
वहीं, 5 एवं 15 वर्ष की आयु वाले बच्चों के लिए बायोमेट्रिक अपडेट अनिवार्य होने से, अभिभावक अपने बच्चों का निःशुल्क बायोमेट्रिक अपडेशन भी करा सकते हैं।
डाक विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपने तथा अपने बच्चों के आधार एनरोलमेंट/अपडेशन अवश्य करवाएं, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का निर्बाध लाभ मिलता रहे।

इन्हें भी पढ़े