एचआईवी एड्स जन जागरूकता कार्यक्रम डीआरएस कॉलेज में सम्पन्न, छात्रों को दी गई जानकारी

(रौनक साहू)

कसडोल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व नोडल अधिकारी एड्स टीबी डॉ. राजेश कुमार अवस्थी के आदेशानुसार तथा खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. रविशंकर अजगळे के मार्गदर्शन में वर्ल्ड एड्स डे में एचआईवी-एड्स जन जागरूकता के कार्यक्रम डीआरएस कॉलेज कसडोल में महाविद्यालयीन जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया।

जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर डॉ. रश्मिकिरण साहू , STS राम गोपाल साहू, आई .सी. टी .सी. परामर्शदाता धनेश्वर प्रसाद पटेल, लैब टेक्नोलॉजिस्ट राजेश कुमार देवांगन, साइकोलॉजिस्ट क्लीनिकल विल्सन कुमार मनहरे, TB मितान हरिशंकर वर्मा के द्वारा इस महाविद्यालय में अध्ययन करने वाले समस्त छात्र-छात्राओं एवं यहां के समस्त व्याख्याता व अन्य कर्मचारियों के बीच को HIV/AIDS से संबंधित पाम्पलेट बाँटकर व HIV/AIDS से संबंधित जानकारी दिया गया। जिसमें मुख्यरूप से HIV / AIDS क्या है इसके इसके फैलने के कारण एवं बचाव एवं लक्षण की जानकारी दिया गया। साथ ही HIV/AIDS से जुड़ी भ्रांतियों की बातें में जानकारी दिया गया एवं दूर करने की जानकारी दिया गया । इसके अलावा नाको .टोल फ्री नंबर 1097 की जानकारी दिया गया I साथ ही यौन जनित संक्रमण रोग की जानकारी दी गई। एचआइवी / एड्स प्रिवेन्सन एक्ट 2017, सामाजिक सुरक्षा योजना, ART मेडिसिन लिंकेज, टीबी के लक्षण एवं बचाव के उपाय, मानसिक स्वास्थ्य शामिल है। उक्त कार्यक्रम के अंत में छात्रों के बीच प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम किया गया उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया । साथ ही एचआईवी एड्स से प्रभावित लोगों के प्रति भेदभाव काम करने के लिए शपथ दिलाया गया । महाविद्यालय से कमलकांत वर्मन (एनएसएस प्रभारी) ,के के देवांगन, विश्राम टंडन, संतोष राय, विलोज लहरे सहित अधिकारी कर्मचारियों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा ।