इंसान की ताकत उसकी इच्छा शक्ति में होती है – श्रीमती शीलू केसरी
(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। अंतर्राष्ट्रीय नि:शक्तजन दिवस 3 दिसंबर के अवसर पर दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ आवासीय विद्यालय पामगढ़ में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती शीलू केसरी न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति पामगढ़ के द्वारा दिव्यांगजनों से उनके खान-पान, स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए कहा कि इंसान की शक्ति उसकी आत्मा में होती है, और आत्मा कभी विकलांग नहीं होती, यह दिवस आपके सम्मान, आपके अधिकार के लिए समर्पित होता है।
दिव्यांगजनों के कानूनी अधिकार के संबंध में जानकारी देते हुए मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य की विस्तार से जानकारी दी । इस अवसर पर राधाकांत केसरी, विद्यालय के संचालक दुजेराम ज्योति सर, संस्था के प्राचार्य नवरंग लाल कश्यप , पीएलव्ही गजानंद प्रसाद कश्यप, नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, शिक्षक गण चंद्र प्रकाश राठौर, कोवाचिव, पीयूष ज्योति, सुश्री आंचल, श्रीमती सिया बाई, राजकिरण, योगेश कुमार, विष्णु कुमार एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

