पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के भूविज्ञान विभाग के छात्रों ने रिमोट सेंसिंग एवं DGPS का एकदिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त किया
(पंकज कुर्रे)
रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के भूविज्ञान विभाग द्वारा 04 दिसंबर 2025 को छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिसर, रायपुर में रिमोट सेंसिंग एवं डीजीपीएस आधारित एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण Chhattisgarh Council of Science and Technology (CGCOST) में पदस्थ वरिष्ठ भूवैज्ञानिक डॉ. एम. के. बेग के निर्देशन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का नेतृत्व विश्वविद्यालय के भूविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. के. आर. हरि द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के दौरान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. कोशामुन्ना और श्री अंशुमन बेहरा ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।
इस कार्यक्रम में M.Sc. भूविज्ञान प्रथम सेमेस्टर के 16 तथा तृतीय सेमेस्टर के 16 छात्र शामिल हुए। इसके साथ ही, शा. नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय, रायपुर के भूविज्ञान विभाग के M.Sc. तृतीय सेमेस्टर के छात्र सानिध्य दिनकर ने भी उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया।
विज्ञान भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में वरिष्ठ भूवैज्ञानिक डॉ. एम. के. बेग ने रिमोट सेंसिंग, जियोलॉजिकल मैपिंग, ड्रोन सर्वे और DGPS सर्वेक्षण पर लगभग दो घंटे की विस्तृत कार्यशाला प्रस्तुत की। उन्होंने PPT के माध्यम से आधुनिक भू-विज्ञान तकनीकों की संरचना, उपयोगिता और फील्ड अप्लीकेशन पर विस्तार से चर्चा की।
कार्यशाला के पश्चात सभी विद्यार्थियों को वैज्ञानिक प्रयोगशाला का भ्रमण कराया गया, जहाँ भूविज्ञान से संबंधित विभिन्न ऑनलाइन सॉफ्टवेयर, डेटा प्रोसेसिंग तकनीकों तथा विश्लेषणात्मक उपकरणों की जानकारी प्रदान की गई।
अंत में, डॉ. बेग ने परिसर में ही डीजीपीएस का लाइव प्रैक्टिकल डेमो कर छात्रों को इसकी तकनीकी प्रक्रिया और फील्ड में उपयोग की प्रत्यक्ष समझ दी। प्रशिक्षण सत्र सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ और छात्रों ने इसे अत्यंत उपयोगी व ज्ञानवर्धक बताया।


