भद्रा के गौठान में एक दर्जन से ऊपर मवेशियों की मौत, प्रशासन की टीम मौजूद, जांच जारी…
(हेमंत बघेल)
कसडोल। जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत भद्रा में 20 से अधिक मवेशियों की मौत का मामला सामने आया है। दरअसल बीते कुछ दिनों से लगातार मवेशियों की मौत गांव के गौठान में हो रहा है जिसकी शिकायत बीते दिनों गांव के रहने वाले कृष्ण कुमार कश्यप ने एसडीएम, तहसीलदार और सीईओ से किया है। आपकी बताते चले कि गौठान में चारा पानी और ठंड से बचने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है जिसके वजह से लगातार मवेशियों की मौत हो रहा है। गांव के सरपंच ने मृत मवेशियों को गौठान से लगे महानदी में फेक दिया है जिसे आवारा कुत्ते नोच नोच खा रहे है। वही शिकायतकर्ता ने अपने शिकायत में बताया कि ग्राम पंचायत भदरा के सरपंच चार बाई पति रामफल कश्याप द्वारा लगभग 4-5 माह से गौठान में बिना चारा, पानी, छाया, ठंड के समय मे उत्तम व्यावस्था न होने से रोजाना मवेशियो की मृत्य हो रही है जो कि पशुओ के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियाम 1960 धारा 428 व 429 के तहत अपराध के श्रेणी में आता है।
गौठान मे लगभग 300 मवेशियो का रखा गया था। जिसमे से 70 से अधिक मवेशियो कि मृत्यु हो चुका है। गौठान नदी किनारे स्थित है, बरसात के समय मे मरे हुए मवेशियो को नदी में बहा दिया जाता था, एवं वर्तमान समय में नदी किनारे रखा जा रहा है। प्रति दिन मृत्यु हुए मवेशियो का नोट केम कैमरा से फोटो लिया गया है। इस प्रकार का कार्य दण्डनीय अपराध कि श्रेणी में आता है। गौठान का जांच करा कर उचित कार्यवाही करने कि महान मांग को लेकर ज्ञापन दिया है। वही तड़के सुबह सूत्रों से मिली जानकारी के बाद मीडिया की टीम मौके पर पहुंचे और मरे हुए मवेशियों की जानकारी सीईओ कमलेश साहू को दिया गया जिसके बाद कसडोल तहसीलदार विवेक पटेल, एसडीओपी कौशल किशोर वासनिक सहित पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच जांच कर रहे है। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद है।


