पल्स पोलियो के प्रचार गाड़ी को बी.एम.ओ. ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
(पंकज कुर्रे)
पामगढ़ / पल्स पोलियो अभियान के तहत प्रचार गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह अभियान 21, 22 और 23 दिसंबर 2025 को पूरे छत्तीसगढ़ में आयोजित किया जा रहा है।
भारत पोलियो मुक्त है। लेकिन पोलियो कुछ देशों में अभी भी है और फिर लौट सकता है। अपने बच्चे की सुरक्षा में कोई चूक न होने दें। पोलियो की खुराक हर बार दिलाएं। पोलियो पर देश की जीत बनाए रखने में योगदान दें।
इस अवसर पर बीएमओ डॉ रश्मि डाहीरे, बीईटीओ आरके सुमन, बीएसओ ओगरे, एमपीएस संजय सिंह, केपी भारद्वाज, दीपक रजक, सिम्मी जाहिरे, रामकुमारी खूंटे, शीतला, पुष्पा, अनुपमा और अन्य विभागीय कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।


