जोगपाल पब्लिक स्कूल, पत्थलगांव में स्पोर्ट्स इवेंट का दूसरा दिन उत्साहपूर्वक संपन्न जोगपाल पब्लिक स्कूल

(बबलू तिवारी)

पत्थलगांव। में आयोजित वार्षिक स्पोर्ट्स इवेंट का दूसरा दिन बड़े ही उत्साह, जोश और खेल भावना के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः विद्यालय प्रांगण में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पत्थलगांव के डीएसपी श्री ध्रुवेश कुमार जयसवाल तथा टी.आई. श्री विनीत पांडे उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधन, प्राचार्य एवं शिक्षकों द्वारा मुख्य अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया गया।

दूसरे दिन विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें दौड़ प्रतियोगिता, रिले रेस, लंबी कूद, ऊँची कूद, रस्साकशी सहित अन्य खेल शामिल थे। इस दिन सभी प्रतियोगिताओं के फाइनल मुकाबले भी संपन्न हुए। खिलाड़ियों ने अनुशासन, मेहनत और उत्साह के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

बेस्ट एथलीट के रूप में चयनित विद्यार्थियों को मुख्य अतिथियों के करकमलों से पुरस्कृत किया गया। अंडर-14 गर्ल्स में चुनल नायक, अंडर-14 बॉयज में नवीन पैकरा, अंडर-17 गर्ल्स में कृतिका जगत, अंडर-17 बॉयज में कुशानवीर सिंह, अंडर-19 गर्ल्स में चांदनी भगत तथा अंडर-19 बॉयज में दीपक पैकरा को बेस्ट एथलीट का पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर के खेलों में भाग लेने वाले सात विद्यार्थियों को भी विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि डीएसपी श्री ध्रुवेश कुमार जयसवाल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल बच्चों के शारीरिक, मानसिक और नैतिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, ईमानदारी और टीम भावना के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रिंसिपल श्री विनय राय ने मुख्य अतिथियों सहित सभी शिक्षकों, खेल प्रशिक्षकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर सरनजीत सिंह भाटिया, प्रिंसिपल श्री विनय राय, एडमिनिस्ट्रेटर मनजोत सिंह भाटिया, शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। स्पोर्ट्स इवेंट का दूसरा दिन सभी के लिए प्रेरणादायक और यादगार सिद्ध हुआ।

इन्हें भी पढ़े