19 जनवरी से 29 जनवरी तक होगा ग्यारह दिवसीय श्री हनुमत महायज्ञ का आयोजन, यज्ञ समिति के सदस्यों ने की बैठक
(रौनक साहू)
बलौदाबाजार। जिला मुख्यालय के हृदय स्थल यज्ञ परिसर दशहरा मैदान मे प्रतिवर्षानुसार आयोजित होने वाले महायज्ञ के संबंध में धर्म रक्षार्थ यज्ञ एवं जनसेवा समिति के सदस्यों ने बैठक की जिसमें यज्ञाचार्य पं.द्वारिका प्रसाद शास्त्री ने माघ शुक्ल प्रतिप्रदा सोमवार 19 जनवरी 2026 से माघ शुक्ल एकादशी गुरूवार 29 जनवरी 2026 के दौरान यज्ञ अनुष्ठान का शुभ मुहूर्त मे संपन्न कराने का विचार रखा। जिसे कुशलता पूर्वक संपन्न कराने की सभी सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान की। यज्ञ समिति के सदस्यों ने बताया कि बलौदाबाजार नगरवासियों व्यवसायियों राईसमिलरों जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों एवं धर्म प्रेमियों के सहयोग से लगातार पांच वर्षों से बलौदाबाजार की पावन धरा पर महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जो ग्यारह दिनों तक संपूर्ण विधि विधान कथा भजन संध्या प्रवचन गीत संगीत झांकी कलश एवं शोभायात्रा के साथ संपन्न होता है एवं हजारों की संख्या में धर्म प्रेमी सम्मिलित होकर इस विश्व कल्याण के लिए आयोजित महाअनुष्ठान का लाभ प्राप्त करते हैं।इस वर्ष यह महायज्ञ परम श्री रामभक्त महाबलशाली चिरंजीव भगवान हनुमानजी को समर्पित है इस बार श्री हनुमत महायज्ञ का आयोजन समिति के द्वारा किया जाना सुनिश्चित किया गया है। यज्ञ स्थल मे समिति के सदस्यों की मांग पर बलौदाबाजार विधायक एवं राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा द्वारा एक सभागार का निर्माण भी कराया जा रहा है जिससे की इस तरह के धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराने मे किसी प्रकार की दिक्कत ना हो एवं समिति के सदस्यों ने नगरवासियों से प्राप्त सहयोग राशि से पक्के यज्ञशाला का निर्माण भी कराया है।जिससे की धार्मिक अनुष्ठान मे किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो। समिति के सदस्यों ने सभी नगर एवं क्षेत्र वासियों से प्रत्येक वर्ष की भांति ही सहयोग की अपेक्षा करते हुए इस परम कल्याणकारी दिव्य अनुष्ठान को सफल बनाने का आग्रह किया है।
बैठक में समिति के अध्यक्ष विवेक आनंद तिवारी, उपाध्यक्ष मोतीलाल वर्मा, सचिव सपन केशरवानी, सहसचिव आशीष मिश्रा, विनय गुप्ता,कोषाध्यक्ष लक्षमेंद्र अग्रवाल,सहकोषाध्यक्ष संजयनारायण केशरवानी, संरक्षक अशोक कुमार तिवारी, श्यामसुंदर केशरवानी, प्रेमनारायण केशरवानी, प्यारेलाल सेन,सुरेंद्र जायसवाल प्रमोद शुक्ला के.एस. तिवारी व्यवस्थापकगण शिवप्रकाश तिवारी, कृष्णानंद अग्रवाल, महेश ठाकुर नवनीत अग्रवाल कार्यकारिणी सदस्य नीलम दीक्षित बाबू शुक्ला संतोष वैष्णव गजेन्द्र देवांगन, अमित केशरवानी अरविंद मिश्रा दीप बाजपेयी राजेश साहू,राजेश केशरवानी वासुदेव ठाकुर आयुष बरनवाल गार्गी शंकर बाजपेयी हेमंत वर्मा एवं अभिषेक तिवारी सभी सदस्य गण उपस्थित रहे।


