आयुष चिकित्सा शिविर मे 762 ग्रामीणों ने कराया निशुल्क इलाज

(नीलकमल आजाद)

पलारी। संचालक आयुष विभाग रायपुर और जिला आयुष अधिकारी बलौदा बाज़ार के कुशल मार्गदर्शन में पलारी विकास खण्ड के ग्राम सुन्द्रावन में द्वितीय विकास खंड स्तरीय , एक दि्वसीय आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य रवि बंजारे जनपद सदस्य कृष्णा आजाद सरपंच चांदनी जायसवाल पूर्व सरपंच रूपेंद्र चतुर्वेदी नीलकमल आजाद ने भगवान धनवंतरी की पूजा अर्चना कर किया। शिविर में कुल 762 मरीजों का निःशुल्क इलाज व दवा वितरण किया गया। शिविर में कुल 71 लोगों ने होम्योपैथी चिकित्सा का लाभ उठाया ।शिविर में रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने काढ़ा भी पिलाया गया। बीपी, शुगर, हिमोग्लोबिन की जॉच की गई। आयुर्वेद निशुल्क चिकित्सा शिविर को रवि बंजारे ने संबोधित करते हुए कहा कि लोगों का झुकाव आयुर्वेद की ओर बढ़ रहा है जिसे दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा विभिन्न योजना संचालित कर प्रत्येक व्यक्ति को निरोगी रखने की मंशा से छत्तीसगढ़ शासन कार्य कर रही है।.शिविर प्रभारी डां तारिका ठाकुर ने

शिविर में वात रोग, आमवात, उदर रोग,ज्वर, कास प्रतिश्याय , श्वास,अर्श, भगंदर, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, स्त्री रोग, पाण्डु, नेत्र, कर्ण इत्यादि रोग का मौके पर ही इलाज किया गया। साथ ही साथ परहेज पर भी समझाइश दी गई। ऋतु अनुसार लोगों को खान पान आहार विहार दिनचर्या के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में जागरूकता के लिए शरद ऋतु चर्या के पाम्पलेट वितरण किया गया। शिविर में अनुभवी एवम विषेषज्ञ डॉ योगेंद्र कुमार डां मेघा बंजारे डां आंचल गनवीर डां विवेक वर्मा डां नेकदत्त बरतामसी , सीता राम साण्डे फार्मासिस्ट द्वारिका पैकरा फार्मासिस्ट , विनोद कुर्रे फार्मासिस्ट, तिलक राम खूंटे औषधालय सेवक राजकुमार आजाद औषधालय सेवक योगेंद्र कुमार गेंडरे औषधालय सेवक ने अपनी सेवाएं दी.

। शिविर प्रभारी डॉ तारिका ठाकुर ने मंच संचालन करते हुए सभी जनप्रतिनिधि, मितानिन एवम ग्रामीण जनों का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।